शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/छतरपुर पुलिस द्वारा अपराधों के नियंत्रण हेतु आदतन अपराधियों एवं गुंडा लिस्टेड बदमाशों के जिला बदर की प्रस्तावित कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दो या दो से अधिक बॉडी ऑफेंस शारीरिक चोट के अपराध करने वाले आरोपियों की थाना बुलाकर परेड करवाई जा रही है। जिले में बॉडी ऑफेंस के पांच दर्जन से अधिक आरोपी चिन्हित किए गए हैं। आरोपियों की वर्तमान स्थिति, अवैध हथियार के स्रोत, जीवन यापन के लिये क्या कर रहा है, पूर्व में अपराध करने की कार्यप्रणाली, सोशल मीडिया अकाउंट एवं आर्थिक जानकारी वर्तमान एवं स्थाई निवास इत्यादि संबंधी जानकारी का संधारण किया जा रहा है।
छतरपुर जिले के छतरपुर अनुभाग अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा की उपस्थिति में थाना कोतवाली सिविल लाइन ओरछा रोड में 14 चिन्हित आरोपियों की परेड करवाई गई।
अनुभाग लवकुश नगर अंतर्गत 8, अनुभाग नौगांव अंतर्गत 3, अनुभाग खजुराहो अंतर्गत 4, अनुभाग बिजावर अंतर्गत 4 एवं अनुभाग बड़ा मलहरा अंतर्गत 2 आरोपियों को थाना बुलाकर परेड करवाई गई। जिले में 35 आरोपियों को थाना बुलाकर परेड करवा कर उक्त जानकारी एकत्र की गई। आरोपियों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि पुनः अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। जो आरोपी बाहर है या जेल में हैं उनकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
Please follow and like us: