विनय नगायच उप्र एवं मप्र हेड
8299303395
गुरसरांय (झांसी)। जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन के आला अधिकारियों तक अपनी फरियाद सुनाने के बाद भी और जिला प्रशासन के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ थाना गुरसरांय में मुकदमा दर्ज भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए लगभग 1 साल होने के बाद भी गुरसरांय थाना से लेकर परगना प्रशासन गरौठा भू माफियाओं को संरक्षण देकर गरीब किसान को थाने और तहसील पर तारीख पर तारीख देकर थाना दिवस से लेकर तहसील दिवसों के निर्देशों का राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन पालन नहीं कर रहा है और गरीब फरियादी किसान को लग रहा है कि प्रशासन नाम की कोई व्यवस्था नहीं बची है उसने हार थक कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुंदेलखंड के लोकप्रिय राज्य सरकार से राज्यमंत्री एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें भू माफिया पर कठोर कार्रवाई कर कृषि की भूमि कब्जा से मुक्त कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा को सौंपा गया ।प्राप्त विवरण के अनुसार गुरसराय निवासी उमाकांत पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल पाराशर एवं उनके भाई दिनेश कुमार की मौजा अजनेरी में भूमि नंबर 0 रखवा 0.423 हेक्टर तहसील गरौठा में है ।जिस भूमि का न्यायालय द्वारा कुरा बटवारा कराकर पत्थर चिन्ह लगे हुए हैं ।इस भूमि पर उनकी दो बोरिंग तथा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर भी लगा है ।उन्होंने ज्ञापन में बताया कि उक्त भूमि से पत्थर चिन्ह उखाड़ दिए गए ।भूमि पर कब्जा की नीयत से दबंग एवं एंगिल एवं तार लगाना चाहते हैं । मनीष जैन पुत्र अभिनंदन ,चंद्रकांत पाराशर पुत्र रामस्वरूप ,रचना जैन पत्नी मनीष जैन निवासी बाजार गुरसराय जिला झांसी ,सपना जैन पत्नी नीरज जैन निवासी होली पुरा चिरगांव झांसी ने अवैध रूप से आधी जमीन पर एवं बोरिंग पर कब्जा कर लिया है और धमकी दे रहे हैं कि यदि लेखपाल, कानून को या पुलिस को लेकर आए तो हाथ पैर तोड़ देंगे और झूठे मुकदमे फसाएंगे ।पीड़ित ने बताया कि युक्त खेत में गाय के लिए बरसीम एवं जौ बोना है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग कर भूमि कब्जा मुक्त करके खेत को बुवाई युक्त बनाने की मांग की है ।इस संबंध में राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह उप जिला अधिकारी एवं जिलाधिकारी से बात कर सम्बंधित विभाग को कार्रवाई के लिए कहेंगे।