विनय नगायच उप्र एवं मप्र हेड
8299303395
गुरसरांय (झांसी)। खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय के क्रीड़ा स्थल पर चल रहे झाँसी खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में एवं श्री राम सेवा समिति रजि० उत्तर प्रदेश के सहयोग से अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने फीता काटकर किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधि पवन शुक्ला एवं उत्तर प्रदेश विकास अधिकारी शुभम राय,एवं भाजपा के जिला महामंत्री बद्रीप्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे। अध्यक्षता अटल श्री ज्योतिषाचार्य पं दीपेन्द्र अरजरिया ने की।उद्घाटन के बाद बोलते हुए राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलें।गुरसरांय नगर की भूमि सिद्ध साधक एवं विद्वानों की रही है।यहां की प्रतिभाओं ने समूचे देश में बुंदेलखंड का नाम गौरवान्वित किया है।उन्होंने कहा कि वह इसी भूमि पर खेले एवं शिक्षा प्राप्त किये।पंडित राम सहाय शर्मा की भूमि से प्रतिभा निकलतीं रहीं है।उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार से अनुदान देने की सिफारिश करने की बात कही।पहला मैच रामराजा इंटर कॉलेज बमनुआ एवं व्हाईट पैंथर्स गुरसरांय के मध्य खेला गया जिसमें व्हाईट पैंथर्स गुरसरांय की टीम विजयी रही। दूसरा मैच रॉयल चेलेंज मातवाना को वाक ओबर मिलने से विजयी घोषित हुई।तीसरा मैच केसी जैन स्कूल एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल की टीम विजयी रही।चौथा मैच महाबीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र इंटर कॉलेज एवं श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया,जिसमें श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर की टीम विजयी रही।कॉमेंट्री अख्तर राइन एवं दीपक यादव ने की।एम्पायर की भूमिका में तिलक यादव एवं कल्लू राइन रहे।स्कोरर अखिलेश तिवारी सुट्टा ने की।समस्त खेल निर्णायक अखिलेश पिपरैया,क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले एवं हृदेश खरे की देखरेख में सम्पन्न हुए।अतिथियों का स्वागत श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिया, प्रबंधक राम नारायण पस्तोर,बसंत मोदी ने किया। खेल संयोजक अखिलेश पिपरैया ने बताया कि 4 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।इस मौके पर खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता,प्रसिद्ध नारायण यादव,गुड्डी रानी पटेल,राम प्रकाश अरजरिया,जगराम सिंह अस्ता,डॉ शिल्पी कटियार,मान सिंह परिहार, प्रदीप कोठारी, साहब सिंह यादव,आत्माराम फौजी,डॉक्टर अशोक मिश्रा, अवधेश सिंह फौजी,संतोष सिंह महते,रामदीन पटेल,देवेंद्र पटेल,अभिलाष सिंह अब्बू,राम बरन सिंह,अर्जुन सिंह शीला,रामेश्वर अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी सुट्टा एवं सरजू शरण पाठक ,प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी,ऋषभ वशिष्ठ पार्षद,भारत राठौर पार्षद,अलख प्रकाश शर्मा ,शिवम गिरी,मनोज निरंजन उपस्थित रहे।