![13_02_2021-clash___21364880](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/13_02_2021-clash___21364880.jpg)
ललितपुर। बानपुर के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी राहुल अहिरवार पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 1 जनवरी को रात करीब 8 बजे वह मड़ावरा रोड स्थित मॉडल शॉप पर शराब लेने गया था। बताया कि मॉडल शॉप पर पहुंच कर उसने आईबी का क्वाटर मांगा, जिसकी कीमत 150 रुपये है, लेकिन दुकान संचालक ने उससे 170 रुपये मांगे। पीडि़त ने बताया कि उसने अधिक रुपया देने से इंकार कर दिया, जिसे पर दुकान पर काम करने वाले राजीव राय पुत्र श्रीराम व अनुरूद्ध राय पुत्र हरज्ञान ने उसके साथ गालियां देते हुये मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। दुकान मालिक गौरव राय से जब उसने शिकायत की तो उन्होंने समझाने के बजाय उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने की बात कही। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (2) व एस.सी.एस.टी. एक्ट की धारा 3 (1)(द), 3 (1)(घ) व 3 (2)(व्ही.ए.) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।