महोबा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी (अतिरिक्त प्रभार) हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना चरखारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी उ0नि0 अनूप कुमार पाण्डेय मय हमराह कां0 राहुल यादव व म0का0 आकांक्षा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कूटरचित आधार एवं पैन कार्ड बनाकर धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में थाना चरखारी में पंजीकृत किये गये मु0अ0सं0 210/24 धारा 419/468/109/120B/420/467/471 भादवि व धारा 35 आधार अधिनियम 2016 से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.बाबूलाल नायक पुत्र स्व0 रामदयाल उम्र करीब 56 वर्ष निवासी ग्राम जरौली थाना खरेला जनपद महोबा 2. देवेन्द्र कुमार पुत्र श्रीपत नायक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम उजनेडी थाना चरखारी जनपद महोबा 3.संजय तिवारी पुत्र केशव प्रसाद तिवारी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा 4.लवली पत्नी बृजेन्द्र कुमार राजपूत उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मु0 सिकन्दरपुरा कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर मूल पता ग्राम रोरो करहरा थाना राठ जनपद हमीरपुर को थानाक्षेत्र के काकुन तिराहा वहद ग्राम रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।
Please follow and like us: