>> पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही की आरंभ
बरुआसागर (झांसी) । बीते रोज थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद रंजिश में बदलते हुए दबंगों द्वारा एक राय होकर एक दलित परिवार पर लाठी डंडे पत्थर से हमला कर दिया,जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच आरम्भ कर दी है,मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदोल निवासी चमन अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार के पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि गाँव के ही प्रमोद यादव से हमारा जमीन सम्बन्धी विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा है उसी विवाद को लेकर 28 दिसंबर को सुबह करीब 09.00 बजे गाँव के प्रमोद यादव पुत्र अतर सिंह व रव्रिन्द यादव व धर्मन्द्र यादव पुत्र गणअर्जून सिंह तथा राकेश यादव पुत्र हकूम सिंह अपने अपने हाथो में लाठी व डन्डा लेकर हमारे घर के अन्दर घुस आये तथा हम लोगो के साथ गाली गलौच करने लगे और जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि हमारी जमीन नही छोड़ोगे तो आज तुम लोगो कोजान से मार डालेगे और अपने हाथ मे लिये लाठी व डान्ड़ों से मुझे व मेरे पिता जीव चाचा कुवरलाल व चाची जमना के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे हम लोगो को बहुत चोटे आई हे, शोर गुल माचाने पर यह सभी लोग हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गऐ।पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर धारा 333,115(2),351(3),352,सहित हरिजन एक्ट(अनुसूचित जाति अधिनियम)के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस आई हरकत में….
दलितों के साथ गांव के लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई,और आनन फानन में पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश भी दी।