दतिया ।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार को न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 1495/188 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के स्थाई वारंटी अशोक साहू पुत्र कालका प्रसाद साहू निवासी दाँतरे की नरिया दतिया को झाँसी से गिरफ्तार किया।प्रकरण क्र.1868/24 धारा 115 (2), 296, 351(3),3(5) बीएनएस में गिरफ्तार वारंटी दिलीप पाल पुत्र रमेश पाल निवासी हड़ा पहाड़ दतिया एवं वारंटी सोनू पाल पुत्र रमेश पाल निवासी हड़ा पहाड़ दतिया को हड़ा पहाड़ दतिया से गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे–थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेन्द्र मिश्रा, सउनि सियाराम शाक्य, प्र.आर. नीरज भदकारिया, प्र.आर. पुष्पेंद्र परिहार, आर. गोविंद भदौरिया, आर. गजेन्द्र राजावत, आर. चंद्रशेखर, आर. अनिल बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही ।
Please follow and like us: