दतिया। धर्मदास भंवानी (धर्मू) बने सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं लालचंद्र आडवाणी तथा अशोक गुलराजानी को समाज का उपाध्यक्ष बनाया गया । ग्वालियर रोड स्थित माता साहिब आश्रम पर समाज के संरक्षक मंडल एवं कार्यसमिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतों के आशीर्वाद के बाद लिया फैसला । पुष्पहार पहनाकर मनोनीत अध्यक्ष का किया समाज के लोगों ने स्वागत ।
Please follow and like us: