दतिया । रविवार को प्रकाश नगर कॉलोनी आदिवासी डेरा दतिया में ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, मुख्य वक्ता के रूप में नगर अध्यक्ष रामकुमार मोर उपस्थित रहे।श्री मोर द्वारा बताया कि ग्राहक जानकारी के अभाव में एवं भ्रामक विज्ञापनो के प्रलोभन मैं आकर ठगी के शिकार होते हैं l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ,शोषित, पीड़ित ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर शोषण मुक्त समाज की रचना का संकल्प लेकर निरंतर ग्राहक जागरण के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, श्री भार्गव द्वारा बताया कि डिजिटल इंडिया के दौर में साईबर अपराध एवं साईबर फ्रोड जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है l इसलिए आप सभी से विनम्र आग्रह है कि प्रलोभन मैं आकर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें l अधिकृत कियोस्क सेंटर या संबंधित विभाग में जाकर ही अपना खाता अपडेट या KYC करवाएं l यदि कोई फ्रोड व्यक्ति KYC के नाम पर आपसे दस्तावेज मांगता है या अंगूठा लगाने हेतु बोलता है तो आप तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करावे l कार्यक्रम के अंत में आदिवासी बस्ती में भ्रमण कर लोगों को जागृत ग्राहक जागृत भारत पत्रिका एवं ग्राहक जागरूकता संबंधी पत्रक वितरित किए गए l कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया जबकि ग्राहक गीत नगर कार्यकारिणी सदस्य श्री रामजीशरण शर्मा द्वारा लिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष यशदीप सिंह राजपूत हेमंत नामदेव, श्री सुरेंद्र सिंह पाल,योगेश साहू, अरविंद गुप्ता, मुकेश शर्मा, कौशल पाठक,मीडियम मोंगिया, लक्ष्मण मोंगिया, संजीव मोंगिया, गजेंद्र मोंगिया गुड्डी आदिवासी, अरुण सिंह, बद्री मोंगिया, प्रमोद मोंगिया आदि उपस्थित रहे।
Please follow and like us: