डॉ हेमंत जैन द्वारा लगाए गए शिविर में कुल 51 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
दतिया। दतिया में वर्ष 2024 का अंतिम निशुल्क परामर्श शिविर संपन्न,रविवार को हनुमान गढ़ी के पास स्थित डॉ हेमंत जैन के निजी परामर्श केंद्र पर निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान कुल 51 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया,इन मरीजों में मुख्यतः मधुमेह (12), उच्च रक्तचाप (11), सांस की बीमारी के (11) , जोड़ों के दर्द के (8) और मौसमी बिमारियों के मरीज शामिल थे,शिविर के दौरान जांचों पर 30 प्रतिशत और दवाइयों पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई,शिविर के दौरान डॉ. हेमंत जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं,लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए।लेकिन आज के दौर में गरीब लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।इसी क्रम में डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते इस समय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है।शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। निःशुल्क शिविर में कुल 51 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ,शिविर के दौरान समाजसेवी कौशल पाठक , अनिल शाक्य , मयंक पुरोहित , सोनू कुशवाह , नरेंद्र कुशवाह एवं धीरज ढींगरा का सहयोग रहा |