पूर्व सांसद महाराजा स्व.श्री कृष्णसिंह जूदेव की जयंती पर सेंवढ़ा कांग्रेस कार्यालय पर हुई श्रद्धांजलि सभा
दतिया। पूर्व सांसद महाराजा स्व.कृष्णसिंह जूदेव राजनीति में नहीं आना चाहते थे,परंतु तत्कालीन समय मप्र कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया के आग्रह पर वह पहली बार 1984 में भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए और चुनाव जीतकर सांसद बने।
वह राजनीति में सुचिता और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। मैं अपने राजनीतिक जीवन में उनके उच्च आदर्शों पर चलने का प्रयास कर रहा हूँ।श्री सिंह ने कहा कि सांसद रहते हुए स्व.महाराजा कृष्णसिंह जूदेव ने अपने कार्यकाल में भिंड एवं दतिया में विकास की कई महत्वपूर्ण सौगातें दतिया की जनता को दिलाई। जिनमें प्रमुख रूप से दतिया में खेल परिसर स्टेडियम ग्राउंड का निर्माण, रेलवे स्टेशन दतिया पर प्लेटफार्म नंबर 02 का विकास, केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान केंद्र, दूरदर्शन रिले केंद्र, दूरसंचार केंद्र, एसटीडी वूथ, म्यूजियम की स्थापना,जबाहर नवोदय विद्यालय बीकर तथा कई ट्रेनों का दतिया में हाल्ट आदि सुविधाएं जनता को दिलाई। यह विचार रविवार को सेंवढ़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर स्व.महाराजा कृष्णसिंह जूदेव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस महासचिव एवं सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने व्यक्त किए। श्री सिंह ने अपने पूज्य पिताश्री पूर्व सांसद महाराजा स्व.श्री कृष्णसिंह जूदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद महाराजा स्व.श्री कृष्णसिंह जूदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयवेन्द्र सिंह परिहार ब्लाक अध्यक्ष, अपरवल साहनी, नारायण प्रजापति, चन्द्रमानसिंह चौहान, नोमी सिंह, राजेन्द्र नौनेरिया, कमलेश प्रजापति, धीरज गंधी, बादशाह खाँन, देशराज कुशवाह, रवि राजपूत, रामकुमार कुशवाह, हरनारायण वकील, देवेन्द्र परिहार, लल्लू विश्वकर्मा, मानसिंह कुशवाह,महेश बादामसिंह शाक्य, रहीश खान उपस्थित रहे।