रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। शनिवार शाम लगभग 6:00 बजे बघेरा चौराहे पर शौच के लिए पैदल जा रही वृद्ध महिला को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी।जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई और बाइक सवार भी घायल हो गया।विस्तृत जानकारी के मुताबिक सोनू पुत्र श्याम सुंदर उम्र 22 वर्ष ग्राम सिद्धपुरा बाइक से जा रहा था जहाँ उसने बघेरा चौराहे पर प्रेम देवी पत्नी हरिदास उम्र 65 वर्ष ग्राम बघेरा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसा देख मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए और घरवालों को भी इस बारे में जानकारी दी।और बाइक सवार भी घायल हो गया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।