संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और जनता में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र नाथ मिश्र ने मंगलवार को नगर में पैदल गश्त की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा और भारी पुलिस बल उनके साथ मौजूद रहा।
पैदल गश्त के दौरान सीओ ने नगर के कटरा बाजार, प्रमुख चौराहों और धार्मिक स्थानों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है और शांति व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा।
इस अवसर पर सीओ ने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गश्त के दौरान उप निरीक्षक अवधेश कुमार, कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार, उप निरीक्षक अजय कुमार, पूजा सोलंकी, दीपक कुमार, चन्द्रेश कुमार, रामचंद्र सिंह, और जेपी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला।