संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। शाहजहांपुर पुलिस ने थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र में लूट की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए सोने के आभूषण, नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 24 दिसंबर को थाना शाहजहाँपुर में विष्णु राजपूत की शिकायत पर लूट का मामला पंजीकृत किया गया था। इस मामले में लूटे गए आभूषणों और अन्य सामान की कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस प्रयास शुरू किए 27 दिसंबर को थाना शाहजहाँपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बजीता से काण्डौर की ओर जाने वाली सड़क पर बनी झोपड़ी के पास छापा मारा। इस कार्रवाई में तीन अभियुक्त आकाश चौधरी उर्फ इक्का (22), निवासी बराठा, थाना बड़ागाँव, बृजेश कुमार उर्फ कालीवान (23), निवासी पुलिया, थाना समथर, अभिषेक राज उर्फ अभिराज (22), निवासी छपरा, थाना बड़ागाँव— को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 मंगलसूत्र, 02 कान के टॉप्स, 1910 रुपये नकदी, एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नं. UP93 CA 8606), 02 देशी तमंचा (315 बोर), 02 जिंदा कारतूस और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना शाहजहाँपुर में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सफल कार्यवाही में थाना शाहजहाँपुर के थानाध्यक्ष साजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक आदित्य कुमार अवस्थी, उप निरीक्षक कुमार प्रतीक, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, और आरक्षी रवि कुमार की अहम भूमिका रही।