दतिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले के थाना डीपार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना डीपार के निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड, अपराध रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, मुसाफिर रजिस्टर, किरायेदार रजिस्टर, आर्म्स, मालखाना, बंदी गृह इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने, इनामी एवं फरारी एवं महिलाओं एवं नाबालिक के बालकाओ के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी और अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।थाना डीपार पुलिस के वार्षिक निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना इंदरगढ़ का औचक भ्रमण कर थाना परिसर का निरीक्षण किया। एवं थाना इंदरगढ़ कस्बा में दिशा लर्निंग सेंटर का भूमि पूजन किया,पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने आमजन को बताया कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिशा लर्निंग सेंटर खुलने से इंदरगढ़ एवं क्षेत्र के आसपास के युवाओं को नौकरी की तैयारी करने उचित मार्गदर्शन मिलता रहेगा।थाना धीरपुरा का औचक भ्रमण कर थाना परिसर का निरीक्षण एवं पेंडिंग अपराध के निकाल एवं अन्य अवश्यक दिशा निर्देश दिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान– एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी,थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता, थाना प्रभारी डीपार यादवेंद्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट, सूबेदार सूरज मुदगल, रीडर प्रआर अनिल शर्मा एवं डीपार व इंदरगढ़ , धीरपुरा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
Please follow and like us: