दतिया।दतिया में एक थाली व एक थैला लेकर आएं इस नारे को साकार करने के लिए समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी ने शहर के लोगों से एक थाली व एक थैला दान लेने के लिए बुधवार से अभियान की शुरुआत की।इसी कड़ी में दतिया में एक थाली व एक थैला लेकर आएं इस नारे को साकार करने के लिए शनिवार को अभियान चलाया। एक थाली एक थैला अभियान को मिल रहा अपार जन समर्थन।प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आमजन भी कर रहे एक थैला और एक थाली दान।अबतक दतिया में 3 हजार से अधिक थालियां और थैला हुए एकत्रित।5 जनवरी तक 21 हजार थालियां एकत्रित करने का लक्ष्य। दतिया से 21 हजार थालियां एकत्रित करकर भेजी जाएगी प्रयागराज।दतिया में समाज-सेवी डॉ राजू त्यागी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को मिल रहा है व्यापक जन समर्थन।
Please follow and like us: