दतिया। दतिया में सीता सागर तालाब रोड स्थित पिज्जा एंड बेकरी दुकान में शनिवार दोपहर आग लग गई। कोतवाली पुलिस ने दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग को बुझाया गया तब दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। दुकान संचालक के अनुसार आगजनी में लाखों रुपए का सामान जल गया है।सीता सागर डीएफसी बैंक के सामने लाला के ताल निवासी प्रमोद अहिरवार की पिज्जा एंड बेकरी की दुकान है। दुकान संचालक प्रमोद ने दोपहर करीब 12 बजे दुकान खोलकर लाइट चालू की। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर रखे फ्रिजर ने आग पकड़ली। इसके बाद कंप्रेशर फटा और पूरी दुकान में आग फैल गई, आसपास के दुकानदारों ने पुलिस के साथ दमकल की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक प्रमोद ने बताया कि उसने लोन लेकर दुकान शुरू की थी। आग में करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो चुका है।उपरोक्त घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा तुरंत अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और नगर पालिका कर्मचारियों को भी बुलवाया कर समय रहते आग को सूझबूझ के साथ बुझाया गया और बड़ी जनहानि होने से रोका।
Please follow and like us: