ललितपुर। बसपा के पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार द्वारा हिन्दु देवी देवता पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर युवा ब्राह्मण महामंडल, बस आपरेटर एसोसिएशन एवं श्री नामदेव समाज मंदिर समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर भारतीय जनमानस के लिए आदर्श हैं, किन्तु बसपा के पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने जो हिंदू देवी-देवताओं पर जो अमर्यादित टिप्पणी की है, उससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उनका यह बयान उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। हिंदूवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान युवा ब्राह्मण महामंडल अध्यक्ष राजेश दुबे, महामंत्री अवधेश कौशिक, पार्षद मनमोहन चौबे, शत्रुघ्न शुक्ला, नेहा तिवारी, अनुज कांत दीक्षित, शुभम् देवलिया, आशीष गोस्वामी, डा शरद तिवारी, रीतेश बबेले, अभिषेक नायक, राघव शर्मा, सानू पाठक उपमन्यु, अखिलेश, बृजमोहन रावत, कुलदीप द्विवेदी आदित्य दुबे, दीपक गोस्वामी राधे, चंद्रपाल सिंह, जय किशन, मनोहर लाल, रामसेवक, अशोक कुमार, केशव, आशीष कुमार, दीपक, महेंद्र कुमार, प्रवीण तिवारी, दीपक पाराशर, अशोक सिंघई सहित अनेक हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Please follow and like us: