रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। मानव जीवन की हर समस्या का हाल राम नाम जप है और प्रतिकूल अनुकूल परिस्थिति में व्यक्ति को राम नाम जप करते रहना चाहिए उक्त उद्गार देश की चोटी के संत और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत नृत्यगोपालदास जी महाराज के शिष्य बाबा प्रेमनारायण दास उर्फ पागल बाबा ने 18 दिसंबर बुधवार को गुरसरांय श्री नरसिंह मन्दिर पर एक धार्मिक कार्यक्रम आते दौरान जब उनके भक्तों और पत्रकारों ने मुख्य मार्ग गुरसरांय सरकारी अस्पताल के सामने आगवानी की उस दौरान पागल बाबा ने अपनी अमृतवाणी से राम नाम की महिमा और शक्ति के बारे में विस्तार से सभी को आशीष वचन देने दौरान बताया। इस अवसर पर कुंवर रामकुमार सिंह,सार्थक नायक,कौशल किशोर,कुलदीप यादव,हरिश्चंद्र नायक,शौकीन खान,आयुष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे।