रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 18 दिसंबर बुधवार को देर शाम बड़ती ठंड को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में बने रैन बसेरा में निरीक्षण किया।जिसमें पिछले दिनों निरीक्षण में दिए साफ-सफाई पुताई आदि व्यवस्था के निर्देशों का आज सत्यापन किया तो रैन बसेरा पूरी तरह साफ-सुथरा और रंगाई पुताई पूर्ण तरीके से व्यवस्थित मिला।इसके बाद वह सरकारी अस्पताल के अंदर पहुंचे और दवाई वितरण कक्ष से लेकर मरीजों को इलाज के लिए व्यवस्थाओं के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनीश यादव के साथ व्यवस्थाओं को परखा।और दवा वितरण कक्ष में स्टॉक से लेकर वितरण व्यवस्था को देखा जहां सब कुछ ओके मिला उन्होंने महिला प्रसूति विभाग में मरीजों के साथ आये तीमारदारों से मरीजों को उपलब्ध होने वाली भोजन व्यवस्था से लेकर इलाज के बारे में चर्चा की जिसमें महिला तीमारदार पूरी तरह से इलाज और सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवा से संतुष्ट नजर आई उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से मोके पर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड पुस्तिका पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार से लगता है,कि प्राइवेट अल्ट्रासाउंड वाली कहीं न कहीं संलिप्त हैं।इसको लेकर उन्होंने कोई भी प्राइवेट इस प्रकार का दस्तावेज भविष्य में पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।बताते चलें आज दिन में कुछ संविदा चिकित्सक जो टोडी़फतेहपुर सरकारी अस्पताल में तैनात है उनको गुरसरांय अस्पताल में प्रैक्टिस करते देखे जाने पर कुछ लोगों ने सीएमओ झांसी को फोन पर जानकारी दी थी कि इस प्रकार की प्रक्रिया से जानबूझकर स्वास्थ्य केंद्र पर खिलवाड़ किया जा रहा है और अति आवश्यक सरकारी अस्पताल टोडी़फतेहपुर मे एक मात्र संविदा डॉक्टर की तैनाती के बाद भी वह वहां काम नहीं करता है जबकि
गुरसरांय सरकारी अस्पताल में प्रैक्टिस में अपने संपर्क की अस्पताल के बाहर पैथोलॉजी से लेकर प्राइवेट दुकानों पर दवा खरीदने को बाध्य करता है जबकि आज 18 दिसंबर को पर्याप्त संख्या में गुरसरांय में डॉक्टर थे फिर टोडी़फतेहपुर में तैनात डॉक्टर गुरसरांय क्यों बुलाया गया इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी पोल खोल नजर आती है कि वह जानबूझकर अव्यवस्था फैलाकर अवैध कारोबारियों को संरक्षण दिए हुए हैं हालांकि डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने इस संबंध में कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए और विभाग की अधिकारियों को अवगत कराया भीषण ठंड को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने उनके साथ मौजूद मौके पर नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक सोनू बख्शी को निर्देश दिए कि हर कीमत में 19 दिसंबर से सरकारी अस्पताल के अंदर और एक सरकारी अस्पताल के बाहर प्रतिदिन अलाव लगाया जाए ताकि राहगीरों से लेकर तीमारदारों को ठंड में राहत दी जा सके। देर रात 9 बजे लगभग उन्होंने बेसहारा छत विहीन लोगों को मुख्य सड़क,सार्वजनिक स्थानों,सरकारी अस्पताल परिसर आदि जगह कंबल वितरित किए।