राठ (हमीरपुर) शीत लहर को देखते हुए राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने रात्रि में कस्बा राठ में घूम घूमकर गरीब, असहाय व बेसहारा लोगों को कंबल देकर ठंड से दिलाया निजात, कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर छाई मुस्कान, कस्बा वासियों द्वारा की जा रही भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं!
Please follow and like us: