राठ (हमीरपुर) राठ क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 34 वर्षीय युवक अजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
चिकासी थाना क्षेत्र के चिकासी गांव निवासी अजीत यादव अपनी टैक्टर ट्रॉली से हरदुआ गाँव सीमेंट डालने गया था। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह हरदुआ से लौट रहा था, तो हरदुआ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और अजीत यादव ट्रॉली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत यादव अपनी डेढ़ बीघा कृषि भूमि पर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपनी पत्नी खुशबू, मां सरोज और तीन भाइयों विक्रम, कुलदीप, संदीप, योगेन्द्र सहित पूरे परिवार का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
चिकासी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही इस मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। ट्रक चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।