महोबा । जिले के अकौना गांव में खोला गया मूंगफली खरीद केंद्र 16 दिन बाद भी बंद पड़ा हुआ है, जिससे किसान आक्रोशित हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनकी आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी पर मूंगफली खरीदने के लिए केंद्र खोले थे, लेकिन अब तक इस केंद्र का ताला नहीं खोला गया। इसके चलते लगभग 100 गांव के किसान अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। वे या तो व्यापारियों को कम दामों पर मूंगपफली बेचने को मजबूर हैं या फिर दूर- दराज के केंद्रों तक जाने के लिए समय और धन की हानि झेल रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बुदेलखंड किसान यूनियन के नेता आज केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। किसान नेता केंद्र के संचालन की मांग करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब केंद्र किसानों के लाभ के लिए खोला गया था, तो यह क्यों बंद पड़ा है। धरने के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से जल्द केंद्र संचालन की मांग की। किसानों के धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम अनुराग और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे । इस दौरान किसान बालाजी ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि केंद्र में बारदाना तक नहीं है, जिससे किसानों की उपज खरीदी नहीं जा सकती। बारदाना के बिना केंद्र को खोलने का कोई मतलब नहीं है। कागजों पर यह केंद्र चल रहा है, लेकिन किसान इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्र को संचालित किया जाएगा और मूंगफली की खरीद शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद किसान धरना समाप्त करने के लिए राजी हुए।
Please follow and like us: