बरुआसाग़र(झांसी)बरुआसागर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।लगातार थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह थाना बरूआसागर के नेतृत्व में थाना बरूआसागर पुलिस बल के द्वारा दबिश देकर बीते रोज मुखबिर की सूचना पहाडिया के किनारे गाव के बाहर सिद्धेश्वर कुशवाहा के खेत के सामने पड़े खाली जगह पर ग्राम जरबो थाना बरूआसागर से तीन अभियुक्तगण- 1.मनोज राजपूत पुत्र जानकी प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष नि० ग्राम जरबो थाना बरुआसागरजिला झा्सी,2.पवन बरार पुत्र मोती लाल निवासी ग्राम जरबो थाना बरूआसागर जिला झांसी उम्र करीब 30वर्ष,3.नरेश चन्द्र राजपूत पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम जरबो थाना बरूआसागर जिला झांसी उम्र करीब 58वर्ष, 4-खज्जू बरार पुत्र भमीरा निवासी ग्राम जरबो थाना बसुआसागर जिला झासी उम्र करीब -56 बर्ष ,5-रोहित विश्वकर्मा पूत्र शिवदयाल निवासी ग्राम पिपरा थाना निवाडी जिला निवाडी म०प्र० उम्र करीब-28 बर्ष को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो से हार जीत बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर उनके कब्जे 1500/ रू0 मालफड़ व 1800/रूपये जामा तलाशी कुल 3300 रू0 व 52 अदद ताश के साथ गिरफ्तारकिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना में अभि०गण मनोज राजपूत व पवन बरार व नरेश चन्द्रराजपूत,खज्जू बरार व रोहित विश्वकर्मा उपरोक्त के विरूद्ध धारा 13 जुआ अधिनिय पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा ही है।
Please follow and like us: