हमीरपुर-बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद में नवागत जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने 15 सितंबर 2024 को कोषागार पहुंचकर जनपद का कार्यभार ग्रहण किया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी जनपद में अनेक प्रकार के नवाचार करके गरीब और जरूरतमंद लोगों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य लगातार कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज बुधवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनसुनवाई के दौरान राठ तहसील क्षेत्र के जखेड़ी गांव के 12 भूमिहीन लोगों को 100-100 वर्ग मीटर के कुल 1200 वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे के अधिकार दिए तथा इसका प्रमाण पत्र इन लाभार्थियों को सौंपा है। 12 आवासीय पट्टा लाभार्थियों में प्रमोद रानी, गीता, अरविंद कुमार, धर्मपाल, पवन कुमार, मनीराम, बिहारी लाल, श्री चंद्र, पप्पू, हरिसिंह, मुन्ना, रामाधार शामिल है।
आवासीय पट्टा का प्रमाणपत्र सौंपने के पश्चात जिलाधिकारी ने 12 आवासीय पट्टा लाभार्थियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिए। तत्पश्चात उन्हें कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा स्थापित कराई गई कॉफी मशीन से कॉफी भी पिलाई गई। जिससे लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद के गरीब और जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार तहसीलवार भूमि पट्टे के अधिकार दिए जाएंगे। ताकि गरीब और भूमिहीन लोगों को भूमि का अधिकार मिल सके। जिलाधिकारी की जनसुनवाई में लगभग 108 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने त्वरित ढंग से मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल एवं जूम एप के माध्यम से बैठक कर उनके तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर जन समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा की जनसुनवाई, आईजीआरएस पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले मामलों का सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कर उसकी समय से आख्या दी जाए।
Please follow and like us: