गुरसरांय(झांसी)। मुख्यमंत्री के 9 अक्टूबर गुरुवार को झांसी आगमन को लेकर सुरक्षा कानून व्यवस्था में कहीं चूक न हो जाए को लेकर गुरसरांय पुलिस प्रशासन ने झाँसी जाने के पहले ही 8 अक्टूबर की शाम 8:00 बजे बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद सिंह उर्फ पप्पू पुरैनिया को उनके घर में ही नजरकैद कर दिया और 9 अक्टूबर को शाम छोड़ा।इसके बाद जब मीडिया के लोग उनके आवास पहुंचे तो उन्होंने कहा पूरे झांसी जिले में खाद की भारी समस्या है किसान महीनों से दिन-रात एक-एक खाद की बोरी के लिए समितियों और दुकानों पर चक्कर काटकर परेशान है इसमें कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है। वही बेतवा गुरसरांय नहर 12 माह बराबर चलाई जाए क्योंकि गुरसरांय,गरौठा,टहरौली आदि क्षेत्र में इस बार खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और नहर 12 माह चलाकर किसानों को धान की फसल पैदा करने का मौका मिलेगा।उक्त मांगों को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के तत्वाधान में मुझे 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना था उसके पहले ही प्रशासन ने मुझे घर पर ही कैद कर लिया मेरी जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से उक्त समस्या समाधान की मांग है।
