गुरसरांय(झांसी)। शौचालय साफ न करने पर दलित युवक को कुछ दबंगो ने दिन दहाड़े गुरसरांय टाउन क्षेत्र की मुख्य सड़क पर चौरसिया पेट्रोल पंप के पास बेरहमी से मारपीट कर उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी और जातिसूचक गालियों का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मण्डी गेट नंबर 2 के सामने गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला राज वाल्मीकि पुत्र विजय वाल्मीकि 7 अक्टूबर 2025 को समय 2:00 बजे दिन में ग्राम मड़पुरा से गुरसरांय आ रहा था तो एरच रोड़ चौरसिया पेट्रोल पंप के पास हमकों अरमान खांन पुत्र साकिर खांन निवासी शहीद गंज गुरसरांय,सुमित सोनी व रोहित ठाकुर नुनार,राहुल ठाकुर नुनार यह लोग मिले हमारी मोटरसाइकिल में जानबूझकर टक्कर मार दी और बोले की हमारा शौचालय साफ नही किया जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने हमकों गालियां दी और लात घूँसों से मारा पीटा हमकों जान से मारने की धमकी दी हमारी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी हमकों जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहां मेहतर वाले कह कर माँ बहिनों की अभद्र गालियां दी। प्रार्थना पत्र रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर गुरसरांय पुलिस ने अरमान खांन पुत्र साकिर खांन निवासी शहीद गंज गुरसरांय, सुमित सोनी पिता का नाम अज्ञात निवासी गुरसरांय व रोहित ठाकुर पिता का नाम अज्ञात निवासी ग्राम नुनार गरौठा झाँसी,राहुल ठाकुर पिता का नाम अज्ञात ग्राम नुनार के विरुद्ध धारा 3(1) (घ), 3(1) ( द), 3(2) ( va), 324(4), 351(3) मे मुकदमा दर्ज कर गुरसरांय पुलिस ने इस संबंध में कार्यवाही तेज गति से चालू कर दी है।
