बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसराँय (झाँसी)। 23 फरवरी रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं स्वच्छता के जनक राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी की 149 वी जन्म जयंती भव्यता से मनाई गई। कार्यक्रम में लल्लीराम कुशवाहा ने संत गाडगे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और अपने संबोधन में कहा कि संत गाडगे महाराज ने अपना पूरा जीवन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दलित,पिछड़ा एवं शोषित वर्ग के उत्थान के लिए पूरे जीवन भर संघर्ष किया उन्होंने कहा की अगर कपड़े नहीं है तो कम कपड़ों में काम चलाओ,खाने को अगर बर्तन नहीं है तो हाथ में रख कर खाना खाओ,अपने घर में व्यवस्था नहीं है तो मेहमानों को मत बुलाओ, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ संत गाडगे ने पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को शिक्षा की ओर आने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम में मातादीन रजक, शिवदयाल अम्बेडकर,कौशल किशोर,ललित किशोर श्रीवास ,भानु प्रताप बरार,अख्तर राईन,सोहराब खान,प्रकाश ठेकेदार,वीरेंद्र यादव,संदीप अस्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
