बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । चरखारी में समाजवादी पार्टी की पीडीए जनसंवाद यात्रा के दौरान प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देश में विभाजन की स्थिति पैदा कर रही है और गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं वंचितों की उपेक्षा कर रही है। सपा नेता शिवपाल के आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री कश्यप ने कहा कि समाजवादी सरकार हमेशा वंचित और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कार्य करती रही है। उन्होंने भाजपा पर जातिगत गणना से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जातिगत संख्या के आधार पर न्याय करने की पक्षधर नहीं है।
प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर उन्होंने सरकार की बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया। कश्यप ने कहा कि वर्तमान में बेऔलादों का शासन है जो परिवार का दुख नहीं समझते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने धार्मिक व्यवस्थाओं को भी कलंकित किया है। कार्यक्रम में कस्बा के वार्ड खंदिया में पिछड़े समाज, दलितों और किसानों के बीच समाजवादी विचारधारा को रखा गया। इस मौके पर के.के. यादव, चांद राईन, विजय यादव, राकेश श्रीवास पहलवान, रीतेश बाल्मीकि, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियाज अहमद खां, जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Please follow and like us:
