
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । महोबकंठ थाना गेट के सामने नेशनल हाईवे पर एक युवक शराब के नशे में हंगामा किया। जिसमें वीडियो सामने आया है। काशीपुरा गांव का राजेश कुमार अहिरवार शराब के नशे में धुत होकर अर्धनग्न अवस्था में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर लेट गया। युवक करीब 40 मिनट तक सड़क पर लेटकर हंगामा करता रहा। जिससे वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर लोगों की भीड़ बढ़ने से यातायात बाधित होने लगा। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि यह सब थाना परिसर के ठीक सामने हो रहा था। लेकिन पुलिस ने लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की।
जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। यातायात जाम की स्थिति बनने लगी। तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई। युवक को थाने के अंदर ले गई। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों में भी रोष व्यक्त है।
Please follow and like us: