शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जिला मुख्यालय में सर्वसमाज के साथ एक बैठक करते हुए न केवल उनका पदयात्रा में सहयोग पर आभार जताया बल्कि उन्हें आगामी 26 फरवरी को होने वाले सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का परिवार सहित आमंत्रण दिया। महाराजश्री ने छतरपुर के कार्यक्रम के बाद पनौठा के पास स्थित कुड़ी धाम पहुंचकर यज्ञ में पूर्णाहुति दी और बच्चियों के पैर पखारकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग महाराजश्री के दर्शन के लिए खड़े रहे।
स्थानीय संकट मोचन स्थित श्री धनुषधारी मंदिर प्रांगण में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बागेश्वर महाराज पहुंचे। यहां सभी समाजों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। महाराजश्री ने निर्विघ्र पदयात्रा सम्पन्न होने और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लोगों के सहयोग के लिए उन्होंने साधुवाद दिया। महाराजश्री ने कहा कि पहले खुद में बदलाव करें तभी समाज से लेकर राष्ट्र में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का झण्डा पूरे देश में तभी लहराएगा जब हम स्वयं को इस धर्म के लिए बदलेंगे। पहले स्वयं बदलें फिर परिवार में बदलाव लाएं तब कहीं जाकर राष्ट्र में बदलाव होगा। महाराजश्री ने सभी समाजों के प्रतिनिधियों को परिवार सहित आमंत्रित करते हुए कहा कि वे तन-मन से बागेश्वर धाम में होने वाली बेटियों के विवाह में शामिल हों। इस मौके पर तिरूपति स्थित तिरूमला के हाथीराम मठ के अधिपति अर्जुनदास महाराज के अलावा धनुषधारी मंदिर के महंत सहित अन्य साधुसंत उपस्थित रहे।
कुड़ी धाम में दी पूर्णाहुति, बेटियों के पूजे पैर
दोपहर में छतरपुर के कार्यक्रम के बाद वे कुड़ी धाम पहुंचे यहां यज्ञ में पूर्णाहुति दी। महाराजश्री ने हनुमान जी एवं ज्ञान की देवी सरस्वती माता को प्रणाम करते हुए बच्चियों के पैर पखारे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण हजारों की संख्या में लोग महाराज जी के दर्शन करने कुड़ी धाम में उपस्थित हो गए थे। महाराजश्री रास्ते में जहां से निकले वहां उनका आत्मीय स्वागत हुआ। लोगों ने पुष्प वर्षा की। महाराजश्री के दर्शन पाने के लिए लोग पेड़ों में चढ़ गए। महाराजश्री ने ही लोगों से पेड़ों से नीचे उतरने को कहा ताकि वे खतरे से बाहर रहें।
23 को होगा कैंसर अस्पताल का भूमिूपूजन, 10 को घोषित होगी सूची
महाराजश्री ने सर्वसमाज को साधुवाद देने के बाद छतरपुर शिष्य मण्डल की बैठक ली। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को 100 बिस्तर के बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 10 फरवरी को कन्या विवाह महोत्सव में चयनित की जाने वालीं बेटियों की सूची जारी होगी। उन्होंने तीन वर्ष में अस्पताल के तैयार होने की बात कही। छतरपुर शिष्य मण्डल के साथ-साथ सर्वसमाज से उन्होंने अपील की कि कन्या विवाह महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने हेतु पीले चावल और आमंत्रण पहुंचाएं। महाराजश्री ने कहा कि राम धर्म और राष्ट्र धर्म साथ-साथ चलेगा। उन्होंने उपस्थित समाजसेवियों से सुझाव लिए। रैकवार समाज के सदस्य ने कहा कि बागेश्वर धाम रक्तदाता गु्रप बनाकर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू किया जाएगा।
