
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान Safe Click चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अभियान के पालन में पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूलों, बैंकों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों पर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को सायबर सुरक्षा एनिमेशन वीडियो दिखाकर, साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भांडेर विनीत तिवारी ने PNB बैंक में ,थाना प्रभारी सेवढ़ा इंचार्ज जितेंद्र सिकरवार ने SBI बैंक एवं PNB बैंक सेवढ़ा में, थाना प्रभारी गोदन अरविंद सिंह भदौरिया ने बड़ी माता मंदिर ग्राम पड़री में ,थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ में ग्राम कामद में, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट ने ग्राम छिकाऊ में,थाना प्रभारी पण्डोखर रिपुदमन सिंह राजावत, सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र भार्गव ने उड़ी चौकी क्षेत्र में कर्मचारियों व महिलाओं/पुरुषों एवं बच्चों को सायबर अपराध एवं उससे कैसे बचे की जानकारी दी। प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्मा ने पुलिस टीम के साथ शासकीय हाइ स्कूल बसबहा में, थाना प्रभारी भगुवापुरा शाकिर अली खान ने पुलिस टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगुवापुरा में, थाना प्रभारी लांच मुरारी लाल शर्मा ने छात्र/छात्राओं को सायबर अपराध के संबंध में जागरूक किया।
जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा
✅ महिलाओ के लिए सोशल मीडिया सुरक्षा टिप्सः महिलाओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए टिप्स और सुझाव साझा किए गए।
✅ इंटरनेट सुरक्षा पर साइबर विशेषज्ञ के साथ ट्विटर स्पेस होस्टः ट्विटर पर साइबर सुरक्षा पर एक चर्चा आयोजित की गई, जिसमे विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय दी।
✅ सामान्य इंटरनेट सुरक्षा और सुरक्षित ब्राउजिंग पर क्विजः एक क्विज आयोजित किया गया, जो इंटरनेट सुरक्षा और ब्राउजिंग की सुरक्षित प्रथाओ पर आधारित था। यह पहल महिलाओं और नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी।