
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
- कुंभ सामाजिक समरसता का संदेश देता है : पिरोनिया
संविधान गौरव अभियान के माध्यम से मोदी सरकार की अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की प्रतिबद्धता भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचा रहे हैं । उक्त विचार आज गोंदन में बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में भांडेर के पूर्व विधायक एवं पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री श्री घनश्याम पिरौनिया ने व्यक्त किये । वहीं ग्राम गोदान में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पोथी पूजन और व्यास पीठ का पूजन करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति और संस्कार सुरक्षित रहते हैं । पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि कुंभ का आयोजन हमारे साधु संतों द्वारा समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करने वाला होता है ,कुंभ के स्नान में छोटा-बड़ा ओर उंच- नीच का भेदभाव खत्म होता है । और एक ही घाट पर साधु,संत और विद्वानों सहित आम जनमानस गंगा जी में स्नान करके सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। इसके अलावा दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उदगंवा में धानुक बरार बंशकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व प्यारेलाल दिसोरिया की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बंशकार समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने भारतीय जनता पार्टी उडीना मंडल के ग्राम गौंदन में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री पन्नालाल यादव का सम्मान किया । कार्यक्रम के बाद समरसता भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री पन्नालाल यादव, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री हुकुम नारायण सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष श्री रामकिंकर सिंह गुर्जर, अशोक रजक, श्री रज्जन ओझा, डॉ गंगाप्रसाद राठोर, नारायण सिंह यादव,जनपद सदस्य संजय दुबे, सरपंच भलका शत्रुघ्न जाट, सरपंच तालगांव रोहित दुबे, सरपंच प्रतिनिधि विजय चतुर्वेदी, अतरसिंह पटेल, महेंद्र सिंह चौहान,कौमल कोरी,अरविंद बंशकार, राघवेंद्र यादव, मनोज यादव, नीलू यादव,मयंक यादव, हरनारायण यादव, मुन्ना लाल यादव दिनेश यादव राजू यादव इंदर सिंह यादव ,अवधेश यादव, पवन यादव शिवम यादव, अखिलेश यादव, कैलाश नारायण यादव कैलाश, नारायण यादव, इंदर सिंह यादव, हरनाम सिंह यादव,जगमोहन यादव, हरिओम यादव, स्वामी शरण यादव, रामकुमार सोनी, गजेंद्र यादव, सुरेश झा, गजेंद्र वंशकार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन जिला प्रतिनिधि दीपक जाट एवं आभार प्रदर्शन प्रिंस लालू यादव ने किया ।