
शरद अग्रवाल पत्रकार दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/आम नागरिकों की सुविधा एवं गुड गवर्नेंस को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर तहसील परिसर में स्थापित लोकसेवा केंद्र में 2 आधार केंद्र खोले गए हैं। जहां आमआदमी आसानी अपने आधार कार्ड में संशोधन एवं नया कार्ड बनवा सकता है। लोकसेवा प्रबंधक श्री मुकेश शिवहरे ने बताया कि छतरपुर तहसील के अलावा भी जिलेभर की तहसीलों में आधार केंद्र संचालित किए जा रहे है। यदि 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच एक बार आधार संबंधी कार्य नि:शुल्क किया जाता है।
Please follow and like us: