
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया । दतिया एसपी ने भांडेर थाने का औचक निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना भांडेर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर पेंडिंग अपराधो के निकाल करवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए,दरअसल पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक की ओर से कानून व्यवस्था को बेहतर करने व रात में घटित हो रहे अपराधों में कमी लाने के लिए प्रदेश के सभी एसपी को जिले के भ्रमण करने थानों पर पहुंचकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में एसपी मिश्रा भांडेर थाने पहुंचे,थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने थाने पर दर्ज अपराधों की विस्तृत जानकारी एसपी को दी। साथ ही एसपी ने निरीक्षण करते हुए अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए। वहीं थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पर भी फोकस रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि लूट, डकैती जैसे प्रकरणों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा सके।इस दौरान भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव मौजूद रहे।