
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर नेहरू युवा केंद्र एवं MY BHARAT दतिया द्वारा भांडेर में ब्लॉक लेवल स्पोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के लिए सामूहिक प्रतिस्पर्धा में रस्साकशी का आयोजन हुआ एवं महिला वर्ग के लिए सामूहिक प्रतिस्पर्धा में खो-खो का आयोजन हुआ एवं एकल खेल में गोला फेक एवं दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें विजय हुए युवक एवं युवतियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट सहित सपोर्ट सामग्री प्रदान की गइ। कार्यक्रम का आयोजन विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय भांडेर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद भाण्डेर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन छोटे राय, बृजेश प्रजापति, जितेंद्र यादव, राजीव साहू श्री विनोद कुशवाह, महेंद्र चौहान, ऋषि नामदेव नेहरू युवा केंद्र वालंटियर प्रदीप भार्गव, राधेश्याम सेंगर सहित अन्य लोग मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कोच के रूप में दीपेंद्र दीप एवं ममता साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग एक सैकडा से अधिक लोग उपस्थित रहे।