
झाँसी- श्री बांके बिहारी नरसिंह क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में तालकटोरा स्टेडियम सिमरधा में चल रहे सेनानी क्रिकेट चेलेंज कप में आज सेमी फाइनल मुकाबला सिजारी बनाम बुडेरा के मध्य निर्धारित 12 12 ओवर का खेला गया जिसमें बुडेरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवर के खेल में बुडेरा ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 102 रन बनाए जिसमें अशेंद्र ने 33,शिवम ने 20,विष्णु ने 11 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिजारी के बल्लेबाज हर्षित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बनाकर इस सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की जिसमे हर्षित नायक ने 55,अनुज ने 18,रितेश ने 16 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हर्षित नायक रहे जिन्होंने 55 रन 2 विकेट अर्जित किए।आज के सेमी फाइनल मुकाबले का शुभारंभ हरी राजपूत ने फीता काटकर किया एवं मैन ऑफ द मैच रहे हर्षित नायक को धर्मेंद्र तिवारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र राजपूत,सुरेश तिवारी,महेंद्र राजपूत,रजनीश राजपूत,रामकुमार राजपूत,रामजी तिवारी,इरफान खान,कपिल राजपूत,मनोज गुप्ता,निर्माणी चौबे,नीरज राजपूत सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।