
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर । नगर के पी एल एस मेमोरियल स्कूल मे बडे ही धूमधाम से सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्य क्रम दोपहर मे तीन बजे किया गया कार्यक्रम मे सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरूआत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथी बतौर राकेश श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम स्कूल बच्चों ने देशभक्ति गीत ,निवंध लेखन,प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रथम स्थान पाने बाले को पुरस्कार दिया गया ।
मुख्य अति राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को महापुरूषों के चरित्रों और आदर्शों पर चलना चाहिए मे बिद्यालय के प्रवंधन को धन्यवाद देता हूँ कि इस तरह कार्यक्रम करते रहना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार आते बही अध्यक्षता कर रहे स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चों को संबोधित कर कहा सुभाषचंद्र बोस एक हा पुरुष थे उन्होंने देश आजादी की लडाई मे अहम भूमिका निभाई और उन्होंने ने नारा दिया की तुम मुझे खून दो मे तुम्हें आजादी दूँगा स्कूल की प्राचार्य सोनम दूर्वार ने सभी का आभार ब्यक्त किया कार्यक्रम मे कृष्ण कांत विश्वकर्मा, रश्मि राजपूत, ज्योति यादव,सोनिया बर्मा,शिवानी बर्मा,आरती रजक,शिवानी परिहार, शिवांश श्रीवास्तव ,राधा साहू ,सहित सैकड़ों की संख्या मे बच्चे मौजूद रहे ।