
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
समथर(झांसी)-नगर में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं बाबा महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरे होने पर विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर बाबा महाकाल,श्री रामलला की विशेष पूजा, आरती, श्रंगार और अखण्ड रामधुन का आयोजन हुआ किया गया,अखंड रामधुन के उपरांत भंडारा व प्रसाद वितरण भी किया गया,अखण्ड रामधुन बुधवार को प्रारम्भ की गई एवम गुरुवार को समापन हुआ. इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सभी अनुष्ठान भरत शरण मोनू नगाइच की देखरेख में संपन्न हुआ समथर क्षेत्र की कीर्तन मंडली ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर दीपक राना,चिराग नामदेव, कपिल कुरचनिया, सौरभ नगाइच, मोती रायकबार, रोहित सविता,चंद्रशेखर बघेल,सुनील सोनी ,आशुतोष व्यास, आशीष गड़ा वाले ,पारस व्यास, मनीष राना, दिनेश राना आदि उपस्थित रहे!