
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह इस समय पूरी तरह सक्रिय हैं उन्होंने ग्राम स्तर पर तैनात ग्राम विकास अधिकारियों से लेकर विकासखण्ड गुरसरांय अंतर्गत तैनात कृषि विभाग के अधिकारियों को इस काम में पूरी तरह सक्रिय रहकर शत-प्रतिशत किसानों को उनके फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह ने कहा की किसान हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समय से पूरा लाभ किसानों को मिलना चाहिए और किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है उन्होंने अपने आधीनस्थों से कहा इस संबंध में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मुझे उपलब्ध कराई जाए।
Please follow and like us: