
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार छतरपुर शहर के पन्ना रोड पर निवासरत विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतु समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान एसडीएम मिलिंद नागदेवे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा इस वर्ग में जितने लोग आते है उनके कल्याण और उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन एवं नेतृत्व में प्रत्येक राज्य में बोर्ड का गठन किया गया है। जो आपके उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा। जिससे लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बनाए गए है और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने एडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग वंचित रह गए उनके आवश्यक दस्तावेज बनाने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट में कैम्प का आयोजन किया जाए। साथ ही सिविल लाइन थाना टीआई को निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों जो इन लोगों को परेशान करते है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें एवं सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से जोड़ने के भी निर्देश दिए।