
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। शायद जिले के पुलिस आला अधिकारियों ने गुरसरांय नगर और क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में लगातार तावड़तोड़ चोरियों के खुलासा करने की दिशा में और कानून व्यवस्था की कहां चूक गुरसरांय में हो रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं को लेकर सख्त एक्शन लिया होता तो लगभग 1 दर्जन महिलाओं को ठगी करने वाले लोगों से बचाया जा सकता था लेकिन जिले से लेकर ऊपर तक गुरसरांय पुलिस की नाकामयाबी और अपराधों में वृद्धि होने की आवाज पहुंचने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई सख्त एक्शन न लेने के चलते 19 जनवरी रविवार को गुरसरांय के गरौठा रोड पर रहने वाली महिलाओं के पास जिनके नाम इस प्रकार हैं गुडडो पत्नी दयाराम,गिरिजा पत्नी दद्दू,पानकुंवर पत्नी पन्नू,उर्मिला पत्नी कुंजबिहारी,राजकुमारी पत्नी रामकुमार आदि महिलाओं ने बताया कि 18 जनवरी को लगभग दोपहर 2 बजे एक महिला वर्तन बेचने वाली के वेश में आई और मुहल्ले की महिलाओं को सोने चांदी के आभूषणों से डबल पैसा देने के बहाने से महिलाओं के आभूषण ले गई। महिलाओं ने बताया कि आभूषण लेते समय ईनाम का बहाना बताया कि सोने की चीजों पर अधिक पैसा देंगे। आपका रुपया शाम 5:00 बजे तक देने की कहकर चली गई। महिलाएं उस महिला का देर रात तक इंतजार करती रहीं लेकिन जब वह नहीं आई तो महिलाएं सुबह से थाने में आई और अपनी आपबीती थाने में सुनाई और प्रार्थना पत्र देकर अपनी पूरी आपबीती सुनाई। अब देखना है गुरसरांय पुलिस मामले पर कार्यवाही करती है या पिछली घटनाओं की तरह ही मामले को शांत होने पर लीपापोती करती दिखाई देती है। कुछ दिन पहले ही गुरसरांय से दो चोरियां हुई थी जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। बताया गया है कि कई लाखों रूपए की कीमती जेवरात की ठगी इस घटना में हुई है और जब महिलाएं थाने आईं तो गुरसरांय पुलिस ने उन्हें हर बार की तरह उनकी रिपोर्ट न लिखकर चलता कर दिया अंत में मायूस ठगी का शिकार महिलाएं थाना गुरसरांय में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने घर वापस लौट गईं इस घटना में जिस महिला द्वारा ठगी की गई है उसकी वीडियो भी मोबाइल में कैद हुई है लेकिन पुलिस द्वारा सूचना पाने के बाद भी रिपोर्ट न लिखना और घटना के खुलासे के लिए सक्रिय कार्यवाही न करना लग रहा है जैसे पिछले दिनों कई चोरियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और जिनकी रिपोर्ट दर्ज हुई है उनका भी खुलासा न कर पाना अब गुरसरांय पुलिस सिर्फ मूकदर्शक के रुप में देखी जा रही है। शासन के आला पुलिस अधिकारियों से लेकर उत्तर प्रदेश शासन को इस सम्बन्ध में जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने की है।
गुरसरांय गांधीनगर में भी ठगी का 9 महिलाएं हुई शिकार
गुरसरांय थाना अंतर्गत दूसरा ठगी का मामला गांधीनगर मोहल्ला का सामने आया है। जिसमें अज्ञात ठगी करने वाली महिलाओं ने मोहल्ला गांधीनगर की नौ महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनका कई लाखों रुपए का जेवरात ठग कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस संबंध में रोती बिलखती रामढकेली,लीला,अनीता, मुस्कान,शशि,संतोषी,मीना,प्रभा, रामदेवी ने रोटे बिलखते हुए प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन दोनों मामलों में गुरसरांय पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने समय तक ना तो रिपोर्ट दर्ज की गई थी ना ही कोई कार्रवाई किए जाने से पूरे गुरसरांय में चोरी व ठगी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। और नाकाम पुलिस कार्यशैली को लेकर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं अब देखना है की आला पुलिस अधिकारी इन घटनाओं पर क्या कार्रवाई करते हैं।