
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर किसान जन सेवा केंद्र से लेकर कृषि विभाग के कार्यालयों पर लगातार 15 दिनों से चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है अधिकांश समय साइड बंद ही बनी रहती है जिसके चलते किसान को सम्मान निधि इस बार मिल सके को लेकर संशय की स्थिति बन गई है तो दूसरी तरफ जन सेवा केंद्र वाले भी बुरी तरह परेशान हैं और किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर जन सेवा केंद्र से लेकर जगह-जगह चक्कर लगा रहा है और फार्मर पंजीयन को लेकर सुविधा शुल्क भी देना पड़ रही है बावजूद इसके उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है इससे लग रहा है। सरकार की यह नई तकनीकी किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है किसानों से लेकर जागरूक नागरिकों ने संबंधित विभाग से लेकर शासन से इस संबंध में जल्द व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।