
शिवपुरी। नरवर नगर में होटल संगम लोड़ी माता के पास में स्थानीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडीकल कॉलेज के एकमात्र सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप राजौरिया के द्वारा गत दिनों नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निमोनिया, गले में कफ, एलर्जी, स्वास रोग अस्थमा, दमा, लंबे समय से खांसी, बार-बार छीके आना एवं धूल मिट्टी से एलर्जी ,टीवी आदि रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में मरीजों के फेफड़े की जांच कम्प्यूट्रीकृत मशीन स्पाइरोमेट्री द्वारा की गई। जिसमें श्वास एवं दमा के 190 मरीजों को चिंहित कर उन्हें विस्तार से परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर में एलर्जी के 78 तथा लंबे समय से खांसी एवं बुखार कफ के 52 मरीजों सहित 320 मरीज लाभान्वित हुए। यह शिविर अंचल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व लाभदायक रहा। बता दें कि डॉ. प्रदीप राजौरिया इसके पूर्व में अरविंदो हॉस्पीटल इंदौर एवं जयारोग्य हॉस्पीटल ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लगभग नरवर सहित 17 ग्रामों के मरीज लाभांवित हुए। इसके साथ ही डॉक्टर प्रदीप राजौरिया ने मरीज़ों को सलाह दी कि बीड़ी सिगरेट सहित धूम्रपान का सेवन करना छोड़ें, फेफड़ों को दीर्घायु एवं स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार सहित योग, व्यायाम एवं घूमने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।