
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
अनिल रजक ब्यूरो चीफ
दतिया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में डीन एवं सीएमई के मुख्य अतिथि डा.दीपक एस मरावी के मार्ग दर्शन में ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन दतिया एवं आर्थोपेडिक विभाग के सौजन्य से सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर के वरिष्ठ आर्थो ओंको सर्जन डॉ. उत्कर्ष पाल एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डा. रमन केन के द्वारा हड्डी के कैंसर की डायग्नोसिस एवं उपचार विषय पर संबोधन दिया गया। सर्व प्रथम सीएमई के मुख्य अतिथि डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी व अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण कर सीएमई का आरम्भ किया गया! मेडिकल डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी जो कि स्वयं ख्याति प्राप्त ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, के द्वारा ट्यूमर्स ऑफ डिस्टल रेडियस विषय पर लेक्चर प्रस्तुत किया गया एवं विषय से सम्बन्धित बारीकियां आर्थो सर्जन को समझाई। ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन सिंह के द्वारा बायोप्सी प्रोटोकाल ऑफ ट्यूमर्स बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया! डॉ. मुकेश शर्मा द्वारा ग्लोमस ट्यूमर एवं डा.मनीष वर्मा द्वारा सॉलिटरी प्लाज्मा साइटोमा विषय पर केस सिनेरियो प्रस्तुत किया गया! डा प्रवीण टैगोर, डा. भरत वर्मा, डा. रमन केन, डा उत्कर्ष पाल के द्वारा पेन मैनेजमेंट इन कैंसर पेशेंट्स विषय पर पैनल डिस्कशन किया गया एवं चिकित्सकों के सवालों पर जान वर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा मयंक प्रताप सिंह, डा ध्रुव, डा रंजीत ने सक्रिय रूप से व्यवस्था संभाली ! उक्त सीएमई में मेडिकल कॉलेज दतिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अर्जुन सिंह, डा राजेश गुप्ता, डा. प्रदीप शुक्ला, आर्थो सह प्राध्यापक डॉ.मयंक बंसल, महिला रोग की विभागाध्यक्ष डा. श्वेता यादव, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एस के बौद्ध, मनोरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा अमृता चौहान, डा.बी पी काले, डा.महेंद्र भारती, डा. अनिल मंगेशकर, डा .अभिषेक शर्मा, डा. जितेन्द्र कंजोलिया एवं चिकित्सा शिक्षक, पीजी छात्र, एम बी बी एस छात्र एवं विभागीय स्टॉफ बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. कृतिका आर्य के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. बी के वर्मा के द्वारा दिया गया।