
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।नगर पालिका परिषद दतिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डे एनयूएलएम दतिया द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का 16 एवं 17 जनवरी 2025 को नगरपालिका के परिषद हॉल में एचआईवी एवं एड्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में एचआईवी नोडल अधिकारी डॉ. विशाल वर्मा द्वारा महिलाओं केा एचआईवी के संबध में जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नागेन्द्र सिंह गुर्जर, सिटी मिशन मेनेजर जितेन्द्र वर्मा,नेहा यादव,चंद्रशेखर दुवे, सतेन्द्र सिंह ठाकुर,सुनीता दूर्वार, शवाना फारूख एवं समूह की महिलाऐं उपस्थित रही।
Please follow and like us: