
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे वं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता नेतृत्व में पुलिस टीम ने कट्टा एवं कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार,दरअसल 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर कट्टा सहित बायरल युवक की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के साथ इलाका भ्रमण के दौरान कचरा ग्राउण्ड के पास दतिया रोड इंदरगढ के पास पहुचे तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा।उक्त युवक वायरल वीडियो कट्टा दिखाने बाला निकला उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हर्षित सोनी पुत्र सतीष सोनी नि0 ओपी टेलर के सामने इंदरगढ का होना बताया फिर आरोपी की जामा तलाशी ली गई तो पेन्ट मे कमर मे दाहिनी तरफ एक 315 वोर का कट्टा खुरसे मिला एवं बायीं जेव मे एक 315 वोर का जिन्दा राउण्ड मिला।आरोपी से कट्टा रखने के सम्बंध मे वैध लायसेंन्स मांगा तो अपने पास नही होना बताया।मौके पर कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में –निरीक्षक वैभव गुप्ता , प्रआर रामनिवास गुर्जर , आर राघवेन्द्र गुर्जर,आर केशव रजक की सराहनीय भूमिका रही।