
झाँसी- श्री बांके बिहारी नरसिंह क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित सेनानी चेलेंज कप में आज सिजारी वनाम सिमरधा के मध्य मुकाबला खेला गया सिमरधा कप्तान दीपक राजपूत ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सिमरधा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 82 रन बनाए जिसमें रमाकांत ने 14 और सनी ने 16 संदीप ने 16 गजेन्द्र ने पन्द्रह रन ओर गौतम ने 10 रन बनाए के के रावत ने तीन रीतीश और अमित मिश्रा ने दो दो विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिजारी के ओपनर बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की लेकिन ओपनर बल्लेबाज अमित मिश्रा रीतेश के आउट होते ही टीम बिखरने लगी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफ़ी संयम से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विजय तक पहुंचा दिया दो विकेट से सिजारी ने सिमरधा को पराजित किया सिजारी के बल्लेबाज अमित मिश्रा ने 15 के के रावत 11 रन बेटू ठाकुर 10 और रसल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए सिमरधा की तरफ से बबलेश और सनी ने तीन तीन विकेट लिए मोहित संदीप ने एक एक विकेट लिया आज के मुख्यातिथि आनंद वधॅन चतुर्वेदी देवकी राजपूत सकल दादी रमेश राजपूत मोनू नरेंद्र राजपूत प्रधान सिमरधा लम्बरदार पूर्व प्रधान धमेंद्र दाउ रामद