
कुरारा( हमीरपुर)। थाना क्षेत्र के पतारा गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत अधिशाषी अभियंता डी. एन. प्रसाद के नेतृत्व में
विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी देते हुए 27 ओटीएस पंजीकरण किए, साथ ही विभागीय कर्मचारियों ने बकायेदारों के संयोजन काटे।अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार आज ग्राम पतारा में कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी। लगभग 35 हजार के बिल जमा कराये और 82 बकायेदारों के संयोजन काटे। कैम्प के दौरान सीए पवन कुमार, अवर अभियंता अशोक कुमार, टीजी-2 अवधेश कुमार, भवानीदीन, दीपक साहनी, अलोक कुमार, शिवम सोनी, सुनील कुमार मीटर रीडर, अनुरुद्ध, शिवम परिहार, आशीष कुमार, प्रेम सिंह (लाइन मैन), राजेंद्र चौरसिया (लाइन मैन), आदि कर्मचारी मौजूद रहे।