
मुस्करा( हमीरपुर) क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी एक मजदूर व कृषक की मजदूरी का काम करते समय मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मुस्करा थानातंर्गत गांव पहाड़ी भिटारी निवासी जागे राजपूत पुत्र रतिराम राजपूत उम्र 60 वर्ष मेहनत मजदूरी व खेती किसानी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है मृतक के दो पुत्र है बड़ा लड़का संदीप 35 वर्ष छोटा लड़का उपेंद्र26 एक लड़की है ।शुक्रवार के रोज सुबह वह मजदूरी हेतू ग्राम कंधोली गया था। काम करते समय अचानक हालत बिगड़ी और और हाथ पैर ठंडे पड़ने लगे और देखते ही देखते हालत खराब हो गई। मौके पर काम कर रहे साथी मजदूरों द्वारा आनन फानन में मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां मौजूद डॉ मनुलिका वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जागे के मौत की सूचना परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। क्योंकि जागे ही खेती और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चला रहा था। अस्पताल मोमो की सूचना के आधार पर मुस्करा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है